आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली में बाढ़ जैसे बने हालातों से प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना. शास्त्री पार्क राहत सिविल कैंप पर पहुंचकर अरविंद केजरीवाल ने वहां रह रहे लोगों से मुलाकात की और उनकी परेशानियां सुनी.
राहत शिविर कैंप में रह रहे लोगों ने बताया कि उन्हें यहां बिजली नहीं मिल रही है, साथ ही खाना और सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. कुछ लोगों की यह भी शिकायत थी कि वे यहां कई दिनों से रह रहे हैं, एक दिन पहले ही टेंट लगाए गए हैं, और मच्छर बहुत हैं.