दिल्ली वालों, फिर निकालो रजाई-कंबल! लौटी ठंड, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम?

1
SHARE

लोगों ने समझा की ठंड खत्म हो गई और रजाई-कंबल व स्वेटर सब उठाकर बक्से में डाल दिया, लेकिन मौसम ने फिर करवट लिया है. उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाओं ने एक बार फिर से रात की ठंडक बढ़ा दिया है. खासतौर पर आधी रात के बाद से लेकर दिन निकलने तक बिना ओढ़े पहने काम नहीं चल रहा. 20 फरवरी को हुई बारिश के बाद से यह स्थिति केवल दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा पंजाब में बनी हुई है.

दिन में मौसम थोड़ा गर्म हो जा रहा है, लेकिन रात में तापमान गरिने की वजह से ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार से तापमान बढ़ने की उम्मीद है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 10 मार्च तक दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में इजाफा होने की उम्मीद है. इस रिपोर्ट में न्यूनतम तापमान 12 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान बताया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर का मौसम अब तेजी से बदल सकता है. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि इन दिनों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा, लेकिन उत्तर पश्चिम दिशा से चलने वाली सर्द हवाओं की वजह से रातें ठंडी रहेंगी. हालांकि 10 मार्च के बाद पारा तेजी से ऊपर चढ़ता नजर आ सकता है.

8 मार्च को छाए रहेंगे बादल

मौसम वैज्ञानिकों ने तापमान में इस तरह हो रहे उतार चढ़ाव को देखते हुए दिल्ली एनसीआर के लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव करने की सलाह दी है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक 6 से 9 मार्च के बीच दिल्ली में सुबह शाम का धुंध रह सकता है. वहीं 8 और 9 मार्च को बाछल छाने के साथ बूंदाबादी के भी आसार हैं.