प्रदेश में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप बढ़ा, 20 दिन में डेंगू के मरीजों की संख्या दोगुनी

SHARE

रोहतक: प्रदेश के कई जिलों में जलभराव के बीच डेंगू व मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है। पिछले 20 दिनों में ही डेंगू के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। मलेरिया के केस भी अब रोजाना सामने आ रहे हैं। प्रदेश में 21 अगस्त को डेंगू मरीजों की संख्या 278 थी। जो 10 सितंबर को बढ़कर 530 पहुंच गई। यानि 20 दिन में ही मरीजों की संख्या करीब दोगुनी हो गई।

इसी तरह से 20 दिन पहले प्रदेश भर में मलेरिया के 94 मरीज सामने आए थे। जिनकी संख्या बढ़कर अब 137 तक पहुंच गई है। खास बात यह है अब डेंगू और मलेरिया के मरीज उन जिलों में सामने आ रहे हैं जहां जलभराव हुआ है। है। डेंगू और र मलेरिया के साथ चिकनगुनिया के मरीज भी अब सामने आ रहे हैं। अब तक प्रदेश में 4 मरीज चिकनगुनिया के मिल चुके हैं। बारिश के बंद होने के बाद वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। अस्पतालों में बुखार पीड़ितों की ओपीडी में बढ़ोतरी हो गई है।

प्रदेश में डेंगू का प्रकोप कितना बढ़ा है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते अगस्त माह तक रोजाना प्रदेश में डेंगू के 10 मरीज सामने आते थे। लेकि पिछले 10 दिनों से रोजाना 20 के आसपास मरीज सामने आ रहे हैं। पिछ दो दिनों में ही डेंगू के 39 मरीज सामने आए हैं। इसके कारण अस्पतालों डेंगू मरीजों के दाखिल होने की संख्या में भी अब तेजी से बढ़ोतरी हो है। फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 27 मरीज दाखिल खिल हैं। इसमें 13 सरक में और 14 का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रदेश में अब त 48656 संदिग्ध डेंगू मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं।