डिपो होल्डरों का 25 जनवरी तक जारी रहेगे धरना: राज सरपंच

205
SHARE

भिवानी।

विभिन्न मांगों को लेकर डिपो होल्डर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक जिला प्रधान राज सरपंच मुंढाल कलां की अध्यक्षता में स्थानीय बंसीलाल पार्क में आयोजित हुई। बैठक के बाद सभी सदस्यों ने विधायक घनश्याम सर्राफ व भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ को उनके आवास स्थान पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला प्रधान राज सरपंच ने बताया कि उनका धरना 1 जनवरी से निरंतर जारी है। डिपो होल्डरों की हड़ताल होने पर पिछले 20 दिनों से डिपो बंद पड़े हैं जिसके कारण जरूरतमंद लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा।

राशन न मिलने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके बावजूद भी डबल इंजन वाली सरकार की कानों में जुं तक नहीं रेंग रही। कोई भी मंत्री, विधायक, सरकार का प्रतिनिधि व कोई अधिकारी उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं। जिसके कारण उन्होंने मजबूरी वश यह धरना 25 जनवरी तक निरंतर जारी रखने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आगामी रणनीति बनाने पर मजबूर होंगे। सरकार ने 2022 में एक नया कानून बनाया है जिसके तहत डिपो संचालकों की आयु 60 वर्ष होने के बाद रिटायर कर दिया जाएगा । उन्होंने जब पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी व ईट भट्टा वालों का लाइसेंस लेने वाले 60 वर्ष की आयु में रिटायर नहीं होते तो राशन डिपो का लाइसेंस मिला हुआ है उन्हें क्यों रिटायर किया जा रहा है। यह कानून गलत है इसे वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि 600 राशन कार्डों पर एक डिपो होता था पर इसका 300 राशन कार्डों पर किया जा रहा है इससे तो दुकान का किराया एक कर्मचारी का वेतन व बिजली का बिल भी नहीं निकल पाएगा इस कानून को वापस लिया जाए।

राशन स्टॉक ट्रांसफर नीति में बदलाव करते हुए केवल उपभोक्ता की भांति केवल राशन डिपो धारक के बायोमेट्रिक एंथेटिकेशन के माध्यम से जरूरत पडऩे पर दूसरे राशन डिपो धारक से आवश्यकता अनुसारन राशन प्राप्त करने की इजाजत दी जाए, राशन से पिछले महीने वंचित रहे उपभोक्ताओं को सभी राशन वस्तु गेंहू, चीनी और सरसों तेल सीएफ के माध्यम से अलगे महीने जारी करने की मंजूरी दी जाए, राशन वितरण ई पोस मशीन में स्टॉक रिसीव करत समय ऑटोफिल की भांति वितरण करते समय भी सभी वस्तु राशन कार्ड पर ऑटो फिल का ऑप्शन दिया जाए, जिससे राशन वस्तु का गलत मात्रा में वितरण न हो सके जैसे सरसों तेल के मामले में बहुत समस्या आ रही है कि गलती से 1 लीटर मात्रा का वितरण हो जाता है किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। राशन की सभी वस्तुएं 1 से 10 तारीख तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए अथवा 2 महीने का राशन इकट्टा देने की व्यवस्था की सुविधा दी जाए उन्हें एक महीना एडवांस में राशन देना होगा।

इसके बाद जितना राशन वितरण होता है उतना ही राशन की भरपाई राशन डिपो पर होती रहे यही काफी है। सर्वर और नेटवर्क की समस्या से बचने के लिए 5 जी की ई पोस मशीन दी जाए, राशन की मात्रा एक सीमा में सबको लगभग बराबर दी जाए या मशीन में दर्ज राशन कार्ड के अनुसार राशन उपलब्ध करवाया जाए, जो ठेकेदार समय पर राशन डिलीवर नहीं करता उसको जुर्माना या उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, राशन वितरण का कमीशन केवल ऑटोमेटिक राशन डिपो धारक के बैंक खाता में डालने की प्रक्रिया को बिना किसी क्लेम फार्म के शुरू तो कर दिया लेकिन कांफेड वाले अकाउंट में बहुत देरी से कमीशन डालते हैं इसको तुरंत प्रभाव से खाता में डालने की इजाजत दी जाए, गुजरात सरकार की तरह प्रति डिपो 35 हजार रूपये मानदेय दिया जाए या 200 रूपये क्विंटल की बजाए 300 रूपये प्रति क्विंटल का कमीशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक वे हड़ताल पर रहेंगे।

इस अवसर पर सतनारायण भिवानी, दीनेश घुसकानी, सीताराम बाबलवास, अनंत उमरावत, नरेन्द्र सिंह भिवानी, रघुनाथ रेवाड़ी खेड़ा, पवन चांग, मुकेश धीराना, तेजभान जुई, सुरेश कुमार जुई, विजय कुमार तोशाम, सुनील मानहेरू, नरेश मानहेरू, ईश्वर भिवानी, वासुदेव भिवानी, राजेश कुमार भिवानी, मा. बिशनस्वरूप भिवानी,  हरदेश कुमार, पंकज अग्रवाल, पवन कुमार, मनोज सैनी, नरेश कुमार, साहिल बत्रा, मोहनलाल, प्रमोद कुमार, शिवकुमार, संजय, पुरूषोतम, दयानदं धारेडू, हिमांशु भिवानी, विजय मित्ताथल, धर्मबीर दांग, रमेशचंद्र भिवानी, सरोजबाला भिवानी, राजेन्द्र ढाणा लाडनपुर, सुमेर सिंह, सुरेन्द्र समेत एसोसिएशन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal