भिवानी पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

358
SHARE

भिवानी।

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जननायक जनता पार्टी (JJP) एक-दो दिन में राजस्थान चुनाव को लेकर अपने कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी करेगी। उन्होंने दावा किया कि जजपा अपनी चाबी से राजस्थान व हरियाणा की सत्ता का ताला खोलेगी। साथ ही कहा कि हरियाणा पहला राज्य है, जिसमें 14 फसलें MSP पर ख़रीदी गई हैं।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रविवार को भिवानी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चौ. देवीलाल सदन में लोगों की समस्याएं सुनी। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 60 लाख मीट्रिक टन धान की ख़रीद का लक्ष्य था। धान की ख़रीद कुछ जगह को छोड़ कर अच्छी तरह से हुई। समय पर ख़रीद व तय समय पर किसानों के खाते में पैसा भेजा गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जहां 14 फसलें एमएसपी पर ख़रीदी जाती हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाज़रा राजस्थान में हरियाणा के मुकाबले 2 हज़ार रुपए से कम भाव पर बिका है। राजस्थान चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी एक दो दिन में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी।उनका लक्ष्य राजस्थान में 25-30 सीटें पर जीत दर्ज करना है। दुष्यंत ने दावा किया कि जेजेपी राजस्थान व हरियाणा की सत्ता का ताला खोलेगी। राजस्थान में ED की रेड पर कहा कि राजस्थान में 13 महीनों में 19 पेपर लीक होना कोई छोटी बात नहीं। जो चोरी करेगा, उसकी चोरी पकड़ी जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal