डिप्टी CM की पत्नी TTFI की बनी पहली महिला अध्यक्ष

231
SHARE

चंडीगढ़।

हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की पत्नी मेघना चौटाला टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (TTFI) की पहली महिला अध्यक्ष बन गई हैं। टीटीएफआई की ओर से इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उनसे पहले उनके पति दुष्यंत चौटाला भी टीटीएफआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

डिप्टी सीएम की पत्नी मेघना चौटाला (अहलावत) ने कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से युवाओं और महिला खिलाड़ियों के लिए फेडरेशन में स्वस्थ्य और बेहतर माहौल देने का प्रयास करेंगी। उन्होंने टीटीएफआई के अध्यक्ष बनने पर सभी का आभार प्रकट किया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal