डेरा प्रमुख राम रहीम का सुनारिया जेल से आया पत्र,करौना वैक्सीन को लेकर खास संदेश

790
SHARE

हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा में रविवार को डेरा प्रमुख राम रहीम गुरमीत सिंह द्वारा डेरा अुनयायियों के नाम सुनारिया जेल से भेजी गई चिट्ठी पढ़ कर सुनाई गई । चिट्ठी में डेरा प्रमुख ने लिखा कि मैने कोविशिल्ड वैक्सीन लगवा ली है और जिन अनुयायियों ने अभी तक वैक्सीन नही लगवाई है वे लगवा ले। इस कार्य को डेरा के द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यो में शामिल किया जाए। रविवार को डेरा सच्चचा सौदा में सत्संग का आयोजन किया गया। डेरा के दूसरे गद्दीशीन संत शाह सतनाम के जन्म माह के उपलक्ष्य में आयोजित सत्संग में बड़ी तादात में डेरा अनुयायी पहुंचे हुए थे। सत्संग के दौरान डेरा प्रमुख की चि_ी को पढक़र सुनाया गया।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal