डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दी गई पैरोल

1284
SHARE

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दी गई पैरोल

48 घण्टे की कस्टडी पैरोल दी गई

अपनी बीमार माँ को देखने के लिये लगाई थी पैरोल

रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है राम रहीम
यौन शोषण मामले में सजायाफ्ता डेरा प्रमुख राम रहीम (Ram Rahim) को पैरोल मिल गई है. 48 घंटे के लिए राम रहीम को पैरोल मिली है. इससे पहले भी राम रहीम ने कई बार कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट के चलते उसे पैरोल (Parole) देने से इंकार कर दिया गया था. अब उन्हें पैरोल मिल गई है.

फिलहाल बताया जा रहा है कि डेरा सिरसा मुखी गुरमीत राम रहीम गुरुग्राम पहुंच गया है., रामरहीम गुरुग्राम के मानेसर के एक फ़ार्म हॉउस में है. जानकार के फार्म हाउस में ही राम रहीम की माँ भी है. राम रहीम की माँ का मेदांता से इलाज चल रहा है. पैरोल के दौरान राम रहीम अपनी माँ के पास ही रहेगा.