डी-प्लान के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाए: डीसी

258
SHARE
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने की डी-प्लान की समीक्षा
भिवानी, 05 जुलाई।    उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में डी-प्लान के तहत करवाए गए कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जिला में डी-प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।
    बैठक में जिला योजनाकार अधिकारी डॉ. भागीरथ ने प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत की। समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त आर्य ने बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए डी-प्लान के तहत कुल 228 कार्य मंजूर किए गए थे, जिनमें से 202 पूरे हो चुके हैं तीन कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि 23 कार्य ऐसे हैं, अभी शुरू नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए कुल 119 कार्य मंजूर हुए थे, जिनमें से 24 कार्य पूरे हो चुके हैं और 24 कार्य प्रगति पर हैं। 73 कार्य ऐसे हैं जो शुरु नहीं हो सके हैं। उन्होंने बताया कि शेष कार्य डी-प्लान का फिर से पैसा आने के बाद शुरु होंगे।
उन्होंने बताया कि वर्ष 20-21 के लिए आठ करोड़ 93 लाख रुपए मंजूर हुआ था, जिसमें विकास कार्यों पर 6 करोड़ 66 लाख रुपए खर्च हुआ है। उन्होंने बताया कि डी प्लान के तहत गली निर्माण, चौपाल, शिवधाम, लाईट लगवाने, जोहड़ की चारदिवारी, पुस्तकालय, पानी की पाईप लाईन डालने, पीएचसी, सीएचसी व स्कूल की चारदिवारी का निर्माण व रास्ते का निर्माण किया जाता है।
    उपायुक्त ने पंचायतीराज, पंचायत विभाग, नगर परिषद और नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता सही होनी चाहिए। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।