जिला में विभिन्न योजनाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाए: डीसी

202
SHARE

उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने की विकास कार्यों की समीक्षा
भिवानी।   

उपायुक्त आरएस ढिल्लो की अध्यक्षता में वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरउीए हॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ढिल्लो ने विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ढिल्लो ने बैठक में मौजूद अधिकारियों केसाथ मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, समेकित जल प्रबंधन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, एमपीलेड, विधायक आदर्श ग्राम योजना आदि विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री ढिल्लो ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं होना चाहिए, जिसके पैसे आए हुए हों और उस पर कार्य शुरु नहीं हुआ हो। यदि ऐसा है तो उसके संबंधित अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार माना जाएगा। उन्होंने पंचायती राज और पंचायत विभाग को निर्देश दिए कि वे मंद गति से चल रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करें ताकि उनको निर्धारित समयावधि में पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जो कार्य शुरु नहीं हो पाए हैं, उनका कारण भी स्पष्ट होना चाहिए।
उपायुक्त  ढिल्लो ने कहा कि गांवों में गली निर्माण, सामुदायिक भवन, चौपाल व धर्मशालाओं का निर्माण, स्कूल के कमरों, आंगनवाड़ी केंद्र, व्यायामशाला आदि का निर्माण विभिन्न योजनाओं के तहत करवाए जाते हैं। ये कार्य सीधे तौर पर जनता से जुड़े होते हैं, ऐसे में इन योजनाओं में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से शिखा राणा को निर्देश दिए कि वे स्वयं सहायता समूहों को कोई रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करेंं, जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ें। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले के भ्रमण से भी ग्रुप की महिलाएं कुछ न कुछ नया सीखकर जरूर आई हैं। उन्होंने कहा कि जिला में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की जाने वाली वस्तुओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर नाम होना चाहिए। यह महिलाओं के आत्म निर्भर बनने का सबसे अच्छा माध्यम है। इनके लिए सरकार द्वारा भी ऋण सहायता मुहैया करवाई जाती है। इसी प्रकार से उपायुक्त ने समेकित जल प्रबंधन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सिंचाई व जनस्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल बनाकर जल संरक्षण पर कार्य करने को कहा।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद कुशल कटारिया ने रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, बीडीपीओ रविंद्र दलाल, स्वच्छ भारत मिशन से सतीश कुमार, रामनिवास, रामबीर सिंह के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal