देवेंद्र चतरभुज अत्री ने पीएम मोदी को बताया इस भगवान का अवतार, बोले- राक्षसों का वध करने….

SHARE

जींद : कसूहन गांव में आयोजित भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम में भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री पहुंचे। यहां पर भगवान परशुराम की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया। भाजपा विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान परशुराम का अवतार बताते हुए कहा कि जिस तरह से भगवान परशुराम ने राक्षसों के वध के लिए अवतार लिया था। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने अवतार लिया है जो आतंकवाद का खात्मा कर रहे है। आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम कर रहे है।

आतंकवादियों को सबक सिखायाः विधायक 

पत्रकार वार्ता में विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि भगवान परशुराम किसी विशेष जाति के नहीं बल्कि पूरे समाज के थे। भगवान, महापुरूष किसी विशेष जाति के नहीं होते है समस्त समाज, समस्त बिरदारी के होते है। 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान आतंकवादियों ने जो निर्मम हत्या की थी। हमारी बहादुर सेना, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो पाकिस्तान के अंदर जाकर सेना ने आतंकवादियों को सबक सिखाया है। भारतीय सेना को सैल्यूट करता है। भगवान परशुराम ने जिस तरह से अवतार लेकर राक्षसों का वध किया था। इसी तरह से पीएम नरेंद्र मोदी ने अवतार के रूप में आतंकवादियों को सबक सिखाने का काम किया उनके घर में घूसकर मारा है भारतीय सेना एवं पीएम नरेंद्र मोदी को सैल्यूट करता हूंं।

हमारी सेना पर हमें गर्व हैः चतरभुज 

विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि हमारी सेना पर हमें गर्व है। हमारी सेना का कोई जबाव नहीं है। डिफैंस सिस्टम हमारा मजबूत है है जो मुह तोड़ जबाव दे रही है। हम लोग उन कायरों की तरह नहीं है जो पब्लिक पर वार करते है। हमारी सेना आतंकवादियों को निशाना बनाती है। हम आप आदमी पर हमला नहीं करते है। हमारी सेना ने मुहतोड़ जबाव पाकिस्तानी सेना का दिया है।