DFS इंस्पेक्टर सस्पेंड, मृतक के नाम पर डिपो चलाने का मामला उजागर

SHARE

कुरुक्षेत्र : खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री राजेश नागर ने खाद्य आपूर्ति विभाग के लाडवा में तैनात इंस्पेक्टर नवीन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही इंस्पेक्टर नवीन व सब इंस्पेक्टर अशोक हुड्डा पर नियमानुसार केस दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। राज्यमंत्री मंगलवार को नई लघु सचिवालय बिल्डिंग के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

लाडवा की महावीर कॉलोनी निवासी सोनू नारंग ने शिकायत की थी कि अंशुल गर्ग के नाम राशन डिपो अलॉट था, जबकि वह विदेश में था। अंशुल की 2024 में मौत हो चुकी है, उसके पिता के आधार कार्ड पर ही विभाग की मिलीभगत से 8 साल से राशन डिपो चल रहा है। मंत्री नागर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए थे। एसडीएम लाडवा अनुभव मेहता ने बैठक में रिपोर्ट रखी कि विभाग के नियमानुसार मामले में विभाग के इंस्पेक्टर नवीन और सब इंस्पेक्टर अशोक द्वारा गलत कार्रवाई की गई। इसके साथ ही नजदीक के गांवों की सप्लाई को दूर के गांवों के साथ जोड़ा जाना पाया गया। एक अन्य शिकायत में डिपो होल्डर के पिता ने लिखित में बताया कि अधिकारियों ने ही उससे गलत लिखवाया।