हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने नूंह जिले के युवाओं को फिटनेस और सकारात्मक सोच की दिशा में प्रेरित करते हुए “5 मिनट प्लैंक चैलेंज” दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नूंह के युवाओं की ऊर्जा और बुद्धिमत्ता की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि कुछ लोग अपनी क्षमता का गलत इस्तेमाल कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि नूंह के लोग एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने के लिए मशहूर हो गए हैं, जिससे “टटलु काटना” जैसे मुहावरे जन्म ले चुके हैं।
डीजीपी ने बताया कि जब वे 2012-13 में रेवाड़ी रेंज के आईजी थे, तब नूंह क्षेत्र से सैकड़ों फरार आरोपी उनके आग्रह पर कानून के सामने आत्मसमर्पण कर चुके थे। उन्होंने कहा कि आज यह इलाका साइबर अपराध के लिए बदनाम है, जो क्षेत्र की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है।
सिंह ने युवाओं से अपील की कि वे अपराध और लालच से दूर रहकर विकास की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि नूंह अब इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में उभर रहा है और रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
डीजीपी ने युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वे 5 मिनट प्लैंक करें, वीडियो सोशल मीडिया पर #5MinutePlankChallenge के साथ पोस्ट करें और उन्हें टैग करें। लकी ड्रॉ में चुने गए विजेताओं को पंचकूला स्थित डीजीपी ऑफिस में चाय पर आमंत्रित किया जाएगा।

















