देर रात ढाबा संचालक की हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट

SHARE

सांपला के हसनगढ़ गांव में रविवार रात घर लौट रहे ढाबा संचालक गुलाब सिंह यादव (50) की किसी ने गला काटकर हत्या कर दी। घटनास्थल से बाइक व मोबाइल फोन भी गायब हैं। आशंका है कि किसी ने लूटपाट के चलते वारदात को अंजाम दिया। सांपला थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

20 साल से चलाते थे ढाबा 

हसनगढ़ निवासी देवेंद्र यादव ने बताया कि उनके पिता गुलाब सिंह ने 20 साल पहले गांव से थोड़ी दूरी पर ढाबा खोला था। उन्होंने कहा देर रात तक वह ढाबे में रहते थे।  रविवार रात करीब 11 बजे उनके पिता ढाबे से बाइक पर सवार होकर घर के लिए चले थे। काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। जब तलाश के लिए परिजन घर से बाहर निकले तो  रास्ते में सड़क पर गुलाब सिंह लहूलुहान अवस्था में पड़े मिले।

पुलिस कर रही जांच 

गले को तेजधार हथियार से काटा हुआ था। वे तुरंत उन्हें अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने ढाबा संचालक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पीजीआई के डेड हाउस में लाया गया। सांपला थाना प्रभारी एसआई पंकज कुमार का कहना है कि वारदात की जांच पड़ताल कर रहे हैं।