गुड़गांव : दिल्ली में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की गूंज अब गुड़गांव में भी देखने को मिल रही है। गुड़गांव के रहने वाले गोविंद तंवर को दिल्ली छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टिकट पर वाइस प्रेजिडेंट के पद पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है। इसको लेकर छात्रों सहित गुड़गांव के भाजपा नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
बादशाहपुर से भाजपा न्यायाधिकरण सदस्य धर्मेंद्र तंवर ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए गोविंद तंवर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से गोविंद तंवर पर जो विश्वास जताया गया है उसे वह कभी टूटने नहीं देंगे। आज दिल्ली यूनिवर्सिटी का हर युवा गोविंद तंवर को अपना नेता मान चुका है।
उन्होंने बताया कि गोविंद तंवर शुरू से ही छात्रों के मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के दौरान ही उन्होंने छात्रों के बीच अपनी अलग छवि बना ली थी। यही कारण है कि आज हर युवा की जुबां पर गोविंद तंवर का नाम है। छात्रों के छोटे से छोटे कार्य हों या बड़े से बड़ा कोई कार्य हो। हर तरह के कार्यों में गोविंद तंवर अपनी भूमिका निभाते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कराते हैं। धर्मेंद्र तंवर ने गोविंद तंवर को बधाई देते हुए कहा कि 18 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में गोविंद तंवर विजयी होकर आएंगे जिसका जश्न दिल्ली से शुरू होकर गुड़गांव तक होगा।