आज एक घंटे के लिए बंद रहेगा डायल-112, मेंटेनेंस के चलते सेवाएं रहेंगी प्रभावित

SHARE

चंडीगढ़ पुलिस ने नागरिकों को आगाह किया है कि आपातकालीन सहायता सेवा डायल-112 शुक्रवार, 10 अक्तूबर को एक घंटे के लिए बंद रहेगी। पुलिस के अनुसार, यह अस्थायी रोक सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखरखाव और सिस्टम अपडेट कार्य के चलते रहेगी।

पुलिस ने कहा कि इस दौरान यदि किसी नागरिक को आपात स्थिति में सहायता की आवश्यकता हो, तो वे नीचे दिए गए वैकल्पिक नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं:

  • 0172-2749194
  • 0172-2744100
  • 0172-2760851
  • 0172-4040100
  • 0172-2760800
  • 0172-2741900
  • 82830-73100

विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह तकनीकी कार्य आपातकालीन सेवा को और अधिक कुशल, तेज़ और भरोसेमंद बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। पुलिस ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धारित समय के बाद सेवा सामान्य रूप से पुनः शुरू कर दी जाएगी।