सिरसा ऐलनाबाद : हरियाणा में 1 जून से 16 जुलाई तक सामान्य से 38 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। 14 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है जबकि 8 में अभी भी सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विभाग द्वारा दर्ज आंकड़ों अनुसार इस अवधि दौरान हरियाणा में सामान्य तौर पर 128.7 मिलीमीटर बारिश होती है जो अब तक 178.2 मिलीमीटर हो चुकी है। वहीं तेज बारिश हिसार, सिरसा, झज्जर, रोहतक सहित कई जिलों में आफत बनी हुई है। इन जिलों में कई जगहों पर खेतों में जलभराव हो गया है। इससे फसलें पानी में डूब गई हैं।
वहीं सिरसा के डबवाली के गांव पन्नीवाला मोरिकां में बारिश के कारण बुधवार सुबह एक मकान की छत गिरने से उसके मलबे के नीचे दबने से दम्पति घायल हो गया। मोहना सिंह, उसकी पत्नी जसपाल उर्फ वीरपाल कौर बरामदे तले बैठे हुए थे। इसी दौरान छत उनके ऊपर गिर गई। इस हादसे में वीरपाल कौर की बाजू, टांगों पर फ्रैक्चर आया है जबकि मोहना सिंह के सिर पर चोट लगी है। सिरसा में बरसात से गांव ओढ़ा निवासी मजदूर व्यक्ति सुखा के मकान की छत गिर गई। गनीमत रही कि छत के नीचे सो रहे पत्नी सुनीता और 2 बच्चियों मानसी और तकदीर बाल-बाल बच गए। ऐलनाबाद खंड के गांव मौजूखेड़ा में भी गत दिवस बारिश के कारण एक गरीब विधवा कृष्णा देवी के मकान की छत गिर गई जिससे घर का सारा सामान दब गया।
24 घंटों दौरान अम्बाला में 8.4, हिसार में 17.1, नारनौल में 1.5, सिरसा में 36.6, चरखी दादरी में 10.5, फरीदाबाद में 20.5, गुरुग्राम में 4.5, जींद में 1.5, नूंह में 7.0, पानीपत में 1.5, बावल में 11, सोनीपत में 6.5 मिलीमीटर बारिश हुई। कुछ अन्य जगहों पर भी बारिश हुई। वहीं हरियाणा में तापमान सामान्य से 4 डिग्री सैल्सियस नीचे तक पहुंच गया है। दोपहर का तापमान 30 से 35.4 डिग्री सैल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग ने 17,21 व 22 जुलाई को लेकर तेज बारिश का बैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि 17 जुलाई तक बारिश बूंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिलेगी। 18 से 20 जुलाई दौरान हरियाणा के उत्तरी और पर्वी और दक्षिणी जिलों में तेज गति की हवाओं के साथ हल्की बारिश की गतिविधियों की संभावना है। मानसून 20 जुलाई तक सक्रिय रहने की संभावना है।