वकील की पिटाई के बाद थाने में विवाद, ASI को किया लाइन हाजिर—पूरा मामला

SHARE

अंबाला : बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता के साथ मुलाना थाने में वकील की पिटाई, जातिसूचक शब्द कहने व निर्वस्त्र करने के आरोप के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक तरफ जहां वार एसोसिएशन ने मंगलवार को दूसरे दिन भी वर्क सस्पेंड रखकर उस समय थाने में तैनात तीनों पुलिस मुलाजिमों पर प्राथमिकी दर्ज करने व सर्विस से डिसमिस करने की मांग उठाई है।

वहीं अंबाला के पुलिस अधीक्षक ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मुलाना थाना के उस समय के पीसीआर प्रभारी एएसआई सतपाल व एएसआई प्रेम पाल को लाइन हाजिर कर दिया है, साथ ही विभागीय जांच भी खोल दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक बार एसोसिएशन के प्रधान की तरफ से पुलिस की ओर से मुलाजिमों पर कार्रवाई का कोई लिखित ऑर्डर न देने की बात कही गई है, कहा कि उनकी तरफ से बुधवार को भी वर्क सस्पेंड जारी रहेगा।

इस मामले को लेकर अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि  वकीलों से मुलाकात के बाद मामले की जांच डीएसपी बराड़ा को मार्क कर दी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल मुलाना थाने में उस समय के पीसीआर प्रभारी व एएसआई को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच खोल दी गई है।