पानीपत : जिले के एक गांव में घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को लेकर दंपती से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों से दंपती का पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव रिसालू की विवाहिता मनीषा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अगस्त को सुबह के समय मैं और मेरा पति जगमोहन घर पर थे और हमारे घर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए युवक आए हुए थे। इस दौरान आरोपियों ने हमारे घर के सामने आकर गालियां देना शुरू कर दिया और कहा कि तुमने जो कैमरे लगवाए है, इन्हें हम तोड़ेंगे।
वहीं जब मैने और मेरे पति ने उन लोगों को समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने हम दोनों को पकड़कर गली में फेंक दिया। वहीं अमन और गौरव, संतराम, बिमला, पुष्पेंद्र ने लात-मुक्कों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट की सारी घटना पड़ोस के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वहीं वारदात के दौरान मैने सोने की अंगूठी पहनी हुई थी, जिसे आरोपी जबरदस्ती निकालकर ले गए।
मेरे पति के पिता की मौत हो चुकी है, मेरे पति जमीन के अकेले वारिस है, उनके चाचा और ताऊ समेत उनके बच्चे हमारी जमीन को हड़पना चाहते है। जिसको लेकर पहले से कोर्ट में केस चला हुआ है और कोर्ट ने स्टे लगा रखा है। आरोपी मेरे बच्चों को उठाकर मारने और मेरे साथ रेप करने की धमकी देते है। जिससे हमें जान का खतरा बना हुआ है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं थाना सैक्टर 29 पुलिस ने शिकायत के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।