दो बच्चों की मां संग लिव-इन को लेकर विवाद, भाइयों ने युवक की जान ले ली

SHARE

भिवानी : भिवानी जिले में युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक शादीशुदा महिला के साथ 3 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रहा था। इससे नाराज महिला के भाइयों ने युवक पर हमला किया। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक रिंकू के भाई संजय जांगड़ा ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे रिंकू पड़ोस में रहने वाले दोस्त के घर खाना खा रहा था। उसी समय गांव के ही एक युवक ने फोन कर किसी काम के बहाने रिंकू को घर से बाहर बुलाया। रिंकू खाने से बीच में ही उठकर घर आया। संजय ने बताया कि इसके बाद आरोपी रिंकू को गांव के मंदिर के पास से बाइक पर बैठाकर धनाना से गांव बडेसरा जाने वाले मोड पर ले गया। वहां पहले से ही झज्जर का युवक अपने 5-6 साथियों के साथ खड़ा था। रिंकू के वहां पहुंचते ही आरोपियों ने उस पर रॉड और डंडों से हमला कर दिया।

इस हमले में रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले की सूचना हमें मिली तो हम मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में रिंकू को सिविल अस्पताल लेकर गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे PGI रोहतक रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रिंकू की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।