शहर में जाम से निजात के लिए जिला प्रशासन की कवायद,कमेटी का गठन

121
SHARE

उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने जिला नगर आयुक्त के नेतृत्व में किया कमेटी का गठन
अधिकारियों द्वारा लिया जाएगा शहर में जाम से निजात के लिए स्थिति का जायजा
भिवानी, 03 फरवरी।        सरकुलर रोड़ व शहर में बनने वाली जाम की स्थिति से निजात के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरु कर दी है। इसके लिए उपायुक्त  आरएस ढिल्लो ने जिला नगर आयुक्त के नेतृत्व में अधिकारियों की पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी एक महीने के अंदर पूरे शहर का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन जाम की समस्या के समाधान के लिए जरूरत के अनुरूप कदम उठाएगी ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उल्लेखनीय है कि सरकुलर रोड़ के साथ-साथ शहर में अक्सर वाहनों से जाम की स्थिति बन जाती है। सरकुलर रोड़ पर विशेषकर महम गेट, हांसी गेट और घंटाघर पर वाहनों से जाम की स्थिति बन जाती है। वाहनों के जाम से एक तरफ जहां वाहन चालकों को परेशानी होती है, वहीं दूसरी ओर वाहनों के धुंए से प्रदुषण बढ़ता है, जिससे आमजन भी परेशान होता है। राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार से शहर में भी वाहनों से जाम की स्थिति बन जाती है। विशेषकर सराय चौपटा, बिचला बाजार व नया बाजार में वाहनों से जाम की स्थिति बनती है।
शहर में बनने वाली जाम की स्थिति से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए ही उपायुक्त श्री ढिल्लो ने अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त राहुल नरवाल के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया है। कमेटी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ईओ शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता और जिला परिवहन अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। अधिकारियों की टीम शहर में सर्वे करेगी और जाम से मुक्ति दिलाने के उपाय तलाशेगी। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली रिपोर्ट व सुझाव के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal