भिवानी। भीम स्टेडियम के नवनिर्मित बैडमिंटन हाल में शनिवार को जिलास्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया। इस मौके पर डीसी साहिल गुप्ता ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और स्पर्धा का शुभांरभ किया।
भिवानी। भीम स्टेडियम के नवनिर्मित बैडमिंटन हाल में शनिवार को जिलास्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया। इस मौके पर डीसी साहिल गुप्ता ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और स्पर्धा का शुभांरभ किया।
जिला सचिव व रेलवे कोच सतविंदर ने कहा कि जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के विभिन्न आयु वर्ग जैसे अंडर-11, अंडर-13, अंडर-17, मेंस सिंगल्स, डबल्स, मिक्स डबल का आयोजन किया गया है जो 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम में मंच संचालन एसोसिएशन के जिला प्रेस सचिव व सिविल सर्जन ऑफिस से हेल्थ इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद जांगड़ा ने किया।