जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 22 सितंबर को

82
SHARE

बैठक में रखे जाएंगे कुल 12 परिवाद
बैठक में रखे जाने वाले परिवादों की सुनवाई करेंगे श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक
भिवानी।

प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में 22 सितंबर को दोपहर बाद तीन बजे जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कुल 12 मामले रखे जाएंगे। धानक सभी परिवादों की सुनवाई करेंगे तथा उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि बैठक में रखे जाने वाले परिवादों में बाबा मुंगीपा मंदिर तोशाम से बाबा राजेन्द्र नाथ का परिवाद, संदीप कौशिक पुत्र राजेश कौशिक कीर्ति नगर भिवानी तथा सुधा पत्नी नरेन्द्र सिंह परमार निवासी अग्रसेन कॉलोनी रोहतक गेट भिवानी का परिवाद पुलिस विभाग से संबंधित है। इसी प्रकार से शिव कुमार पुत्र माईराम गांव ढाणा नरसान का परिवाद पुलिस अधीक्षक व जिला वन अधिकारी से संबंधित है। उन्होंने बताया कि भिवानी रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन भिवानी के प्रेजिडेंट रामकिशन शर्मा का परिवाद उपमंडल अधिकारी (ना.) भिवानी व उपमंडल अधिकारी एचएसवीपी भिवानी से संबंधित है। झंडूराम पुत्र रामकरण गांव इंदीवाली और रामफल, जयपाल, राजकुमार व निवासीगण गांव सिवाडा का परिवाद अधीक्षक अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम से संबंधित है।
उपायुक्त नरवाल ने बताया कि बैठक में रखे जाने वाले परिवादों में मलिक सिंह गांव चनाना का परिवाद अधीक्षक अभियंता सिंचाई विभाग से संबंधित है। प्रेम कुमार, शिव शंकर एवं समस्त निवासीगण ढ़ाणी चरखान, पतराम गेट भिवानी का परिवाद कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद भिवानी से संबंधित है। अनिल, मुकेश व समस्त निवासीगण न्यू भारत नगर कॉलोनी भिवानी का परिवाद अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग व सिविल सर्जन भिवानी से संबंधित है। उन्होंने बताया कि पुजा पुत्री रणबीर सिंह गांव नगला का परिवाद महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज भिवानी व जिला परिवहन अधिकारी भिवानी से संबंधित है। सूरजभान शर्मा पुत्र चंदगी राम शर्मा निवासी गांव खरक कलां का परिवाद अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग भिवानी से संबंधित है। उपायुक्त ने बताया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक को लेकर सभी विभागाध्यक्षों को सूचित कर दिया गया है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal