भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में 27 व 28 दिसंबर को दो दिवसीय जिला रोड स्केटिंग स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस स्पर्धा में जिलेभर के स्कूलों से करीब 200 खिलाड़ी भाग लेंगे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार व सचिव कृष्ण सैन ने बताया कि भिवानी में पहली बार सब जूनियर और जूनियर रोलर हॉकी स्केटिंग स्पर्धा आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शिरकत करेंगे। स्पर्धा में 0 से 4 वर्ष, 4 से 6 वर्ष, 6 से 8 वर्ष, 8 से 10 वर्ष, 10 से 12 वर्ष, 12 से 14 वर्ष, 14 से 16 वर्ष, 16 से 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। भिवानी में पहली बार तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी अपनी स्केटिंग प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

















