भिवानी। जिले में सोमवार को एक्यूआई 289 दर्ज हुआ जिससे वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में पहुंच गई। इस पर उपायुक्त साहिल गुप्ता ने संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के द्वितीय चरण को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि नागरिक मोबाइल एप के माध्यम से प्रदूषणकारी गतिविधियों की सूचना संबंधित प्राधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं।
ग्रेप के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिला भिवानी में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेप चरण-प्रथम और द्वितीय में निर्धारित कार्यों का सख्त कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। नागरिक 311 एप, ग्रीन दिल्ली एप तथा समीर एप के माध्यम से प्रदूषण से संबंधित जानकारी भेज सकेंगे। प्रदूषण स्तर और नियंत्रण कक्ष से संपर्क के लिए भी इन्हीं एप का उपयोग किया जाएगा जिससे लोग प्रदूषणकारी गतिविधियों की सूचना आसानी से दे पाएंगे।
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि ग्रेप निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों का प्रयोग कम से कम करें। प्रौद्योगिकी अपनाएं, भीड़भाड़ रहित मार्ग चुनें, भले ही दूरी थोड़ी अधिक हो। अपने वाहनों में एयर फिल्टर निर्धारित अंतराल पर बदलें, अक्तूबर से जनवरी के बीच धूल पैदा करने वाले निर्माण कार्यों से बचें तथा ठोस अपशिष्ट और जैव-द्रव्यमान को खुले में न जलाएं।
खनन गतिविधियों पर नहीं पड़ेगा असर, हिदायतों की पालना अनिवार्य

















