जिले का AQI 289 पहुंचा, वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’; लागू हुआ GRAP का दूसरा चरण

SHARE

भिवानी। जिले में सोमवार को एक्यूआई 289 दर्ज हुआ जिससे वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में पहुंच गई। इस पर उपायुक्त साहिल गुप्ता ने संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के द्वितीय चरण को लागू करने के निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने कहा कि नागरिक मोबाइल एप के माध्यम से प्रदूषणकारी गतिविधियों की सूचना संबंधित प्राधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं।

ग्रेप के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिला भिवानी में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रेप चरण-प्रथम और द्वितीय में निर्धारित कार्यों का सख्त कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाए। नागरिक 311 एप, ग्रीन दिल्ली एप तथा समीर एप के माध्यम से प्रदूषण से संबंधित जानकारी भेज सकेंगे। प्रदूषण स्तर और नियंत्रण कक्ष से संपर्क के लिए भी इन्हीं एप का उपयोग किया जाएगा जिससे लोग प्रदूषणकारी गतिविधियों की सूचना आसानी से दे पाएंगे।

उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि ग्रेप निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों का प्रयोग कम से कम करें। प्रौद्योगिकी अपनाएं, भीड़भाड़ रहित मार्ग चुनें, भले ही दूरी थोड़ी अधिक हो। अपने वाहनों में एयर फिल्टर निर्धारित अंतराल पर बदलें, अक्तूबर से जनवरी के बीच धूल पैदा करने वाले निर्माण कार्यों से बचें तथा ठोस अपशिष्ट और जैव-द्रव्यमान को खुले में न जलाएं।

खनन गतिविधियों पर नहीं पड़ेगा असर, हिदायतों की पालना अनिवार्य

ग्रेप-दो लागू होने के बाद भी खनन क्षेत्र पर रोक नहीं होगी हालांकि खनन के दौरान ग्रेप में जारी हिदायतों का पालन अनिवार्य रहेगा। हाल ही में खनन कार्य फिर शुरू किया गया है।

ग्रेप-तीन के लागू होने पर जिले में खनन कार्य बंद करा दिया गया था जिससे भवन निर्माण सामग्री का संकट खड़ा हुआ था। अब खनन कार्य दोबारा चालू होने से निर्माण सामग्री उपलब्ध हो रही है और निर्माण सामग्री के रेट भी कम हुए हैं।

सुबह हल्की धुंध और ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन

दिसंबर की पहली सुबह ठंडी हवा लेकर आई। सोमवार को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को जहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री था वहीं सोमवार को यह घटकर 6.5 डिग्री पर पहुंच गया जिससे सर्दी में तेज बढ़ोतरी महसूस की गई। जिले का कुछ हिस्सा राजस्थान सीमा से जुड़ा है इसलिए लोहारू, बहल और तोशाम क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सुबह व शाम अधिक ठंड दर्ज की गई। मौसम विभाग पहले ही अनुमान जता चुका था कि दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड बढ़ेगी। रविवार रात शहर के बाहरी क्षेत्रों में हल्की धुंध देखी गई जिसका प्रभाव सोमवार को भी जारी रहा। दिनभर धूप खिलने के बाद भी हवा चलने के कारण ठंड बनी रही। लोग सुबह-शाम घरों से बाहर निकलने से बचते दिखे। बाजारों में भी असर साफ दिखाई दिया। शाम ढलते ही बाजार सूने होने लगे, लोग कार्य निपटा घरों में चले गए। वहीं चौक-चौराहों और सड़कों पर केवल नौकरीपेशा से लौटने वाले लोग ही बसों का इंतजार करते दिखाई दिए।