16 अगस्त को देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में पुलिस ने शनिवार को यातायात डायवर्जन किया है, जिससे की श्रद्धालुओं को परेशानी न झेलनी पड़े. कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-33 इस्कॉन मंदिर और सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर में कुछ खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसको देखते हुए इस्कॉन मंदिर और एनटीपीसी लूप से उतरने-चढ़ने पर रोक लगाई गई है.
इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक NTPC अंडरपास चौराहे से गिझौड़ चौराहे पर जाने वाली गिझौड़ चौक से NTPC की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों की एंट्री बैन रहेगी. ऐसे में गिझौड़ चौराहे से अट्टा अंडरपास की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियां गिझौड़ चौराहे से होशियारपुर तिराहे, सिटी सेंटर-गिझौड़ चौक और समरविला से होकर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकेंगी.
पैदल पहुंचना होगा इस्कॉन मंदिर
इसके अलावा अगर आप गाड़ी से इस्कॉन मंदिर आने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपनी गाड़ी को एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनाई गई पार्किंग में खड़ी करके पैदल मंदिर जाना होगा. वहीं जो लोग सेक्टर 12-22 से अपनी गाड़ी लेकर मंदिर आ रहे हैं. वह NTPC अंडरपास के ऊपर से यूटर्न लेकर एडोब मैदान में अपनी गाड़ी पार्क कर पैदल इस्कॉन मंदिर पहुंच सकेंगे.
इन जगहों पर की गई पार्किंग व्यवस्था
VVIP पार्किंग जाने के लिए आपको सेक्टर 33-34 के तिराहा से एंट्री करनी होगी और शिल्प हॉट पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर फिर पैदल इस्कॉन मंदिर जाना होगा. सेक्टर 31 और 25 चौराहे से सेक्टर 60, इंदिरापुरम और गाजियाबाद की ओर गिझौड़ चौराहा होते हुए जाना है. वह सेक्टर 31 और 25 चौराहे से स्पाईस मॉल चौराहा, एडोब चौक, सेक्टर-22, सेक्टर-23 और सेक्टर-54 तिराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए पहुंच पाएंगे. वहीं एलिवेटेड रोड के ऊपर ट्रैफिक चलता रहेगा.
सनातन धर्म मंदिर के लिए डायवर्जन
सेक्टर 19-27 डीएम चौक से राय रेजीडेंसी के मध्य और डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज की ओर गाड़ियों की एंट्री हालात के हिसाब से नियम के मुताबिक बैन की जाएगी. ये वाला रूट सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर के नजदीक यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए डायवर्ट किया जाएगा. इसके साथ ही इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान लोग सेक्टर-21 स्टेडियम की पार्किंग में गाड़ी पार्क कर पैदल इस्कॉन मंदिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच सकेंगे. अगर एडोब पार्किंग में बरसात का पानी भर जाने या क्षमता पूरी हो जाती है. तब लोग इमरजेंसी में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.