समाज की एकता व भाईचारे को बढ़ावा देता है दीपावली मिलन समारोह : नंदकिशोर अग्रवाल

158
SHARE

 
भिवानी :

बाबू रामभजन अग्रवाल द्वारा शुरू की गई दीपावली मिलन समारोह की रीत के साथ चलते हुए रामकुंज सत्संग धाम द्वारा चिनार फेब्रिक्स के सहयोग से स्थानीय हांसी गेट स्थित रामकुंज सत्संग धाम में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों व समाज के सभी वर्गो के लोग एकत्रित हुए तथा सामाजिक एकता व सदप्रेम का संदेश देते हुए उत्साहपूर्वक समारोह मनाया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत संजय अग्रवाल, उज्ज्वल अग्रवाल, सूर्यांश अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल, मनन अग्रवाल, सत्यबहादुर पांडेय ने किया। इस मौके पर नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि दीपावली त्यौहार दीपों का उत्सव है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार अंधेरे पर उजाले की जीत का प्रतीक है।

हमें भी इस त्यौहार पर अपने अंदर की बुराई एवं द्वेषभाव के अंधेरे को आपसी प्रेम एवं सद्भाव के उजाले से खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि एक सभ्य समाज की संरचना की जा सकें। उन्होंने कहा कि 41 वर्षो पहले पूर्व मंत्री स्व. बाबू रामभजन अग्रवाल ने दीपावली मिलन समारोह की प्रथा शुरू की थी, जिसका उद्देश्य समाज के सभी राजनीतिक एवं सभी वर्गो को एक साथ लाकर उन्हे सामाजिक एकता का महत्व बताना था। उन्होंने बताया कि उन्ही के दिखाए मार्ग पर चलते हुए वे आज तक इस प्रथा को अपनाएं हुए तथा बाबू रामभजन अग्रवाल के आदर्शो एवं विचारधारा को बढ़ाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि दीपावली मिलन समारोह का उद्देश्य समाज की एकता व भाईचारे को बढ़ावा देना है।

इस मौके पर पीडी अग्रवाल ने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे समाज के हित में आपसी मतभेद को भुलाकर समाज का विकास और उन्नति पर ध्यान दे। इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास सर्राफ, पूर्व विधायक शशी परमार, पूर्व विधायक रणबीर महेंद्रा, पूर्व विधायक सोमवीर, शिवरतन गुप्ता, बीके शारदा, नवीन गुप्ता, हरि सिंह, बजरंग बहलिया, हनुमान प्रसाद, श्रीकृष्ण गुप्ता, जितेंद्र गोयल, सरदाना, जर्सी कोच, जगदीश कोच, मनोज, कमल आचार्य, सुरेश निमड़ीवाली, चांदराम, धीरज सैनी, ललित बुवानीवाला, प्रवीण गर्ग, रामदेव पायल, ठा. संदीप सिंह तंवर, विजय बंसल टैणी, अजय सर्राफ, जागेराम सरपंच, दिलबाग निमड़ी, अमर सिंह, अधिवक्ता खुशीराम शर्मा, गुणपाल, रोशनलाल, सत्य पुजारी, रामकुमार, धर्मवीर शर्मा, अशोक शर्मा, अशोक ढोला, रवि शर्मा, रवि कामरेड, आजाद ग्रेवाल, सत्य पुजारी, मुंशी राम शर्मा, समीर बुंदेला, दीपक बडग़ुज्जर, रविंद्र खरे, महावीर डालमिया, जयभगवान,  दिलबाग सरपंच, आनंद शर्मा, पवन बुवानीवाला चौ. बलवान सिंह डेरी वाला, आनंद बासिया, मनीष सैनी, डा. मधुसूदन, बिरजू चौहान, जगदीश विद्यानगर, सुरेंद्र सरपंच बामला, पूर्व सरपंच उमेद, विनोद पार्षद, कैप्टन सुरेश तंवर, कंवर बीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal