चंडीगढ़।
30 दिन से आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल की जांच के लिए आ रही डॉक्टरों की टीम का एक्सीडेंट हो गया। उनकी कार को सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो ने रॉन्ग साइड जाकर टक्कर मार दी। हालांकि इसमें सभी का बचाव हो गया। उन्हें मामूली चोटें लगी हैं। यह टीम पटियाला स्थित सरकारी राजिंदरा अस्पताल की थी।
इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है, जिसे स्कॉर्पियो के पीछे से चल रही कार के डैशबोर्ड कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है। जिसमें दिख रहा है कि एक बस के पीछे स्कॉर्पियो चल रही है। दूसरी लेन पर सामने से 2 गाड़ियां आ रही हैं। अचानक स्कॉर्पियो वाला लापरवाही से अपनी गाड़ी को दूसरी लेन पर ले जाता है, जिससे उसकी एक के बाद एक, सामने से आने वाली दोनों गाड़ियों से टक्कर हो जाती है। वीडियो देखकर स्कॉर्पियो ड्राइवर की लापरवाही खुलकर सामने आती है क्योंकि अगर उसे बस ओवरटेक करनी होती तो वह बस के अगल से आगे निकलता लेकिन वह गाड़ी को दूसरी लेन के किनारे तक ले गया।
बता दें कि डल्लेवाल फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी हालत काफी नाजुक है और वजन भी काफी गिर चुका है। वह सिर्फ पानी पी रहे हैं। इससे उनकी इम्यूनिटी भी कमजोर हो गई है। उन्हें इन्फेक्शन का खतरा देखते हुए आंदोलन की स्टेज पर शीशे के कमरे में रखा जा रहा है। अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला ने खनौरी बॉर्डर जाकर डल्लेवाल से मुलाकात की। दोपहर में आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।