फरीदाबाद: एनआईटी 3 स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स ने अस्पताल के ही डॉ. जावेद पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि नाइट शिफ्ट के दौरान डॉक्टर ने छेड़छाड़ की।
पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी डॉ. जावेद को जांच में शामिल कर पूछताछ की है। नर्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 दिसंबर की रात को वह नाइट शिफ्ट में अस्पताल में ड्यूटी पर थी। इस दौरान डॉ. जावेद बार-बार उसे बुलाकर परेशान करने लगा।
इस पर नर्स ने विरोध जताया तो डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। नर्स ने शोर मचाया तो अस्पताल स्टॉफ के अन्य लोग आए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

















