भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से डॉ. अजय सिंह चौटाला के चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरो पर

333
SHARE

दो भाइयों की जोड़ी पिता के साथ कूदी मैदान ए जंग में….

बीजेपी व जेजेपी ही चुनाव में हो सकते हैं आमने सामने ?

भिवानी हलचल/राजेंद्र चौहान।
www.bhiwanihalchal.com
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इस बार बीजेपी व जेजेपी आमने सामने हो सकती हैं।बड़े नेताओं के संकेत स्प्ष्ट कर रहे हैं कि आखिर राजनीति है भाई,जिसका जहाँ दाव चलेगा,हर कोई चलाएगा। फिलहाल डॉ. अजय सिंह चौटाला इस लोकसभा क्षेत्र से मैदान में आ जाते हैं तो बीजेपी ही नही कांग्रेस को भी समीकरण बदलने होंगे।
क्योंकि धुरंधरों की लड़ाई में पीछे कोई नही रहना चाहेगा।
वर्तमान सांसद धर्मबीर सिंह पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी 10 की 10 पर चुनाव लड़ेगी। उधर जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला की मानें तो भाजपा के साथ जेजेपी का समझौता हो या ना हो लेकिन भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर जेजेपी के डॉक्टर अजय सिंह चौटाला चुनाव लड़ेंगे।
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि दक्षिणी हरियाणा में जेजेपी मजबूती की ओर बढ़ रही है। लोगों का रुझान जेजेपी की ओर है। अगर भाजपा के साथ समझौता होता है तो ऐसी स्थिति में भी जेजेपी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर डॉक्टर अजय सिंह चौटाला की उम्मीदवारी पर अपना दावा रखेगी।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज हम सरकार में कम मेजॉरिटी के साथ में हैं। अगर आने वाले चुनाव में हमारी ज्यादा सीटें आती हैं तो हम लोगों की सेवा और बेहतर कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों को लेकर जेजेपी ने एक कार्यक्रम बनाया है। जिसके तहत डॉक्टर अजय सिंह चौटाला दुष्यंत चौटाला व पार्टी के अन्य नेता दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगे और जनसभाएं भी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में हरियाणा में जेजेपी व भाजपा की सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है। आज लोगों से मुलाकात की और जो लोगों की मांगें थीं उन्हें वे दुष्यंत चौटाला के सामने रखेंगे ताकि उनका समाधान करवाया जा सके।
आने वाले समय में ऐसा लग रहा है कि बीजेपी-जेजेपी ही आमने सामने आ गई तो कांग्रेस व अन्य दलों को मजबूत रणनीति बनानी होगी। अगर ताजा हालातों पर नजर डाली जाए तो बीजेपी व जेजेपी के सम्बंधो में कहीं न कहीं खटास नजर आ रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal