Ambala की तहसील में जमकर छलके जाम, ‘तेरा यार बोलदा’ पंजाबी गाने पर झूमते दिखे व्यक्ति

SHARE

अंबाला: अंबाला के लघु सचिवालय स्थित तहसील कार्यालय परिसर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग शराब के नशे में पंजाबी गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

वीडियो में दो व्यक्ति पंजाबी गीतों पर नाचते हुए दिख रहे हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति टेबल पर शराब के पैग बनाता नजर आ रहा है। टेबल पर देसी शराब की बोतल, पकोड़े, जरदे का पैकेट और सिगरेट की डिब्बी भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इनमें से एक व्यक्ति शराब से भरा ग्लास लेकर डांस करता दिख रहा है। वायरल वीडियो में बज रहे गीत की पंक्तियाँ — “तू नहीं बोल दी रका नी, तू नहीं बोल दी, तेरे च’ तेरा यार बोलदा…” स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही हैं।

वीडियो में दिख रहे लोग सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि प्राइवेट व्यक्ति बताए जा रहे हैं। इन पर पूर्व में भी शिकायतें की जा चुकी हैं। 2005 में पूर्व पार्षद ओंकार नाथी ने संबंधित विधायक को शिकायत सौंपी थी, जबकि 2021 में तत्कालीन गृह मंत्री अनिल विज को भी इस मामले से अवगत कराया गया था। इसके बावजूद इनकी तहसील परिसर में लगातार आवाजाही और दखल बना हुआ है। अब तक किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई नहीं की गई है।

तहसीलदार ने दी प्रतिक्रिया

तहसीलदार प्रियंका ने इस मामले पर कहा, “मेरे संज्ञान में यह मामला पहले नहीं था। जहां तक प्राइवेट व्यक्ति बीर सिंह की बात है, तो उन्हें लंबे समय से तहसील परिसर में आने नहीं दिया जाता। वायरल वीडियो में कौन हैं, मैं उन्हें नहीं पहचानती। जांच के बाद ही इस विषय पर कुछ कहा जा सकेगा।”

प्रशासनिक व्यवस्था पर उठे सवाल

यह घटना न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि पूर्व में की गई शिकायतों के बावजूद ऐसे लोगों की तहसील में उपस्थिति पर रोक क्यों नहीं लग पाई। वायरल वीडियो से जुड़े लोगों की पहचान और इसमें शामिल अधिकारियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच अब आवश्यक हो गई है।