वाहन चालक हो जाएं सावधान, सोनीपत में नकली आरटीओ गिरफ्तार

179
SHARE

सोनीपत।

सोनीपत में नकली आरटीए अधिकारी बनकर वाहन चालकों से वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अमरजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार सूचना परिवहन विभाग को सूचना मिली कि सोनीपत में स्थित कामी रोड पर नकली आरटीओ द्वारा ट्रक और अन्य वाहनों को रोककर वसूली की जा रही थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए परिवहन विभाग की टीम और पुलिस ने अवैध वसूली करते आरोपी अमरजीत को पकड़ लिया। आरोपी से 5 हजार रुपये बरामद हुए है। सदर थाना पुलिस द्वारा मामले में गहनता से जांच कर रही है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal