नशे में आग पर गिरा युवक, चेहरा झुलसा; दम घुटने से मौत

SHARE

गुड़गांव : शराब के नशे में धुत युवक कोयले की अंगीठी पर गिर गया। इस घटना में न केवल उसका चेहरा झुलस गया बल्कि उसकी दम घुटने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मंजू लाल (19) के रूप में हुई। सुबह जब मृतक के मामा और उसके दोस्त ने फोन किया तो मंजू लाल ने फोन नहीं उठाया। इस पर वह मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो पाया कि मंजू लाल मुंह के भर अंगीठी पर पड़ा है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामले की जांच कर रहे सदर थाने के एएसआई मंजीत ने बताया कि घटना सेक्टर-47 के मालिबू टाउन के ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में हुई। यहां मंजू लाल किराए पर रहता था। कल रात को उसका दोस्त मंसूर अली उसके कमरे में आया था। दोनों ने ही पार्टी की थी और मंजू लाल को काफी नशा हो गया था। उन्होंने ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई हुई थी। मंसूर अली के जाने के बाद मंजू लाल कमरा बंद कर अंगीठी के पास हाथ सेकने बैठ गया। बताया जा रहा है कि अत्याधिक नशे के कारण मंजू लाल अंगीठी में मुंह के भर गिर गया और उसका चेहरा झुलस गया। फिलहाल मामले में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।