शराब के नशे में झगड़ा : जानें फिर क्या हुआ

235
SHARE

सोनीपत।

सोनीपत जिले के भुर्री गांव में गुरुवार रात दो दोस्तों में झगड़ा हो गया। झगड़े के वक्त दोनों ने शराब पी रखी थी। इस झगड़े में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गुदा में कांच की बोतल डाल दी। सुबह नशा उतरने के बाद युवक को दर्द शुरू हो गया और उसकी हालत बिगड़ने लगी इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है। वहीं वारदात के बाद आरोपित दोस्त फरार हो गया है। वह झारखंड का रहने वाला है दोनों एक ही कमरे में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे। शुक्रवार सुबह जब वह अस्पताल पहुंचा तो इस मामले को देखकर अस्पताल के डाक्टर भी हैरान हो गए, कांच का टुकड़ा उसके अंदर फंसा हुआ है जिसे आपरेशन कर निकाला जाएगा। वहीं इस मामले में पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal