फतेहाबाद में इंटरकास्ट लव मैरिज विवाद में DSP पर रिश्वतखोरी के आरोप, ACB को भेजी शिकायत

SHARE

 फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव ढाणी भोजराज में इंटरकास्ट लव मैरिज को लेकर हुए विवाद में DSP संजय बिश्नोई पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को इस संबंध में शिकायत भेजी गई है। DSP के रीडर की एक ऑडियो वायरल हुई है, जिसमें पैसों के लेनदेन को लेकर बातचीत सुनाई दे रही है। आरोप है कि DSP ने मामले में नामजद आरोपियों को फंसाने की धमकी देकर 9.50 लाख रुपये की वसूली की। DSP ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है।

मामला क्या है?

31 जनवरी 2025 को ढाणी भोजराज गांव के एक युवक और युवती ने घर छोड़कर भागकर 4 फरवरी को अंतरजातीय विवाह कर लिया। युवक एससी कैटेगरी का है जबकि युवती जनरल कैटेगरी से। मामले में पुलिस ने शुरुआत में तीन दुकानदारों को गिरफ्तार किया था, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने रोड जाम किया था। 15 फरवरी को पुलिस ने गांव के 9 लोगों को नामजद और 50 अन्य के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। प्रारंभिक जांच DSP जयपाल सिंह के पास थी, बाद में यह जिम्मेदारी DSP संजय बिश्नोई को दी गई।

ACB को शिकायत और जांच

भूना निवासी व्हिसल ब्लोअर नरेश सोनी ने अवैध वसूली की जानकारी मिलने पर 13 मई को एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत भेजी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने हिसार के एसपी के निर्देशन में जांच शुरू की। जांच में 23 लोगों ने हस्ताक्षर और अंगूठा लगाकर यह स्वीकार किया कि उन्होंने लगभग 12.60 लाख रुपये चंदा के रूप में इकट्ठा किए, जिनमें से 10 लाख रुपये केस खत्म कराने के लिए जांच अधिकारी को दिए गए। DSP के रीडर की वायरल ऑडियो की भी जांच की गई है।

DSP का पक्ष

DSP संजय बिश्नोई ने कहा, “मेरी कोई रिकॉर्डिंग वायरल हुई है, ऐसा मुझे पता नहीं है। मैंने कभी रुपये लेने की बात नहीं कही। आरोप झूठे हैं। कोई भी शिकायत कर सकता है, जांच में सच सामने आएगा।”