यमुनानगर : यमुनानगर के प्रताप नगर बस अड्डा में एक रोडवेज चालक द्वारा आधा दर्जन छात्राओं को बस के नीचे कुचले जाने के मामले में डीएसपी रजत गुलिया ने खुलासा किया है कि आरोपी ड्राइवर के मेडिकल में अल्कोहल पाई गई है, जिससे लगता है कि ड्राइवर ने शराब का सेवन किया हुआ था।
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि ड्राइवर के बल्ड और यूरीन सैंपल भी लिए गए हैं। इन रिपोर्ट से स्थिति और भी स्पष्ट होगी। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एक छात्रा की हुई मौत
बता दें कि यमुनानगर के प्रताप नगर बस अड्डे पर हुए इस हादसे में आधा दर्जन कॉलेज छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई थी, जिसमें से एक छात्रा की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने यहां हंगामा करते हुए जाम लगाया था। जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया था जिस पर लोग जाम खोलने पर राजी हुए थे।

















