दोहरीकरण के कारण 21 जनवरी को बीकानेर–रेवाड़ी सवारी नहीं चलेगी

SHARE

भिवानी। रेलवे के बीकानेर मंडल ने सुरतपुरा-सादुलपुर ट्रैक के मध्य चूरू-आसलू-दुधवाखारा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इसलिए ब्लॉक लिया गया है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 54789 रेवाड़ी-बीकानेर सवारी गाड़ी व गाड़ी संख्या 54790 बीकानेर-रेवाड़ी सवारी गाड़ी 21 जनवरी को रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन

गाड़ी संख्या 54309 दिल्ली-हिसार ट्रेन 21 जनवरी को दिल्ली से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-भिवानी-हिसार से संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन झाड़ली, चरखी दादरी, भिवानी और हांसी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 गाड़ी संख्या 54310 हिसार-दिल्ली ट्रेन 21 जनवरी को हिसार से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया हिसार-भिवानी-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन हांसी, भिवानी, चरखी दादरी और झाड़ली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 19807 कोटा-सिरसा ट्रेन 20 जनवरी को कोटा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया लोहारू-रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रेवाड़ी और भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।