गुड़गांव: मुर्गी फार्म में घुसकर गाड़ियों के साथ-साथ घर के सामान को भी तहस नहस करने का मामला सामने आया है। पूरी वारदात को अंजाम पुरानी रंजिश में दिया गया है। सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ़ के रहने वाले हवा सिंह ने कहा कि वह सेक्टर-37डी में मुर्गी फार्म का काम करते हैं। जब वह सुबह सो रहे थे तो उन्हें बाहर कुछ तोड़फोड़ करने की आवाज आई। इस पर वह फार्म से बाहर जाकर देखने लगे तो पाया कि उनका एक परिचित कुलदीप गुर्जर अपने साथियों मुकेश शाका, विकास उर्फ पटवारी व अन्य के साथ उनकी गाड़ियों को तोड़ रहा था। जब वह उन्हें रोकने के लिए गया तो उन्होंने उसे मौके से भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने न केवल उनकी गाड़ियों बल्कि कमरे में रखे फ्रिज, अलमारी व पड़ोस में खड़ी गाड़ियों को भी तहस नहस कर दिया। उसने पूरी वारदात को अंजाम पुरानी रंजिश में दिया है। इस पर पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।