BJP के साथ जाकर नुकसान हुआ-दुष्यंत चौटाला

130
SHARE

हिसार।
हरियाणा मे जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता और पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में कहा कि पार्टी को BJP से गठबंधन करके नुकसान हुआ है। हम कभी भविष्य में BJP से गठबंधन नहीं करेंगे। भाजपा से गठबंधन करने से लोग नाराज हो गए। इसके अलावा, किसान आंदोलन और सत्ता विरोधी लहर का नुकसान जजपा को उठाना पड़ा।

इसलिए भविष्य में ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे, जिससे लोगों में नाराजगी पैदा हो। आने वाला विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ेंगे। गेहूं के साथ घुन पिसने वाली बात जजपा के साथ हो गई। गेहूं के साथ धुन पिस गया।दुष्यंत चौटाला गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

दरअसल, साढ़े 4 साल गठबंधन की सरकार चलाने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-जजपा का गठबंधन टूट गया था। इसकी मुख्य वजह सीट के बंटवारे पर सहमति न बनना रही। इसके बाद जजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारे। चुनाव में दुष्यंत की मां नैना चौटाला समेत सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। अब दुष्यंत चौटाला को डर है कि कहीं इसका असर विधानसभा चुनाव पर न पड़े।
दुष्यंत ने हरियाणा में राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए शर्त रखते हुए कांग्रेस को समर्थन दिया। दुष्यंत ने कहा कि अगर कांग्रेस प्रदेश के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, कॉमनवेल्थ खिलाड़ी, ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को संयुक्त उम्मीदवार बनाए तो हम समर्थन देने को तैयार हैं।

मगर, विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पहले से ही हथियार डाल चुके हैं। वह कह रहे हैं कि ‘हमारे पास नंबर गेम नहीं है।’ राजनीति में हार-जीत तो लगी रहती है। कम से कम चुनाव तो लड़ना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेता की ओर से कहना कि कांग्रेस के पास नंबर नहीं है। कांग्रेस नेता पहले ही BJP के साथ मैच फिक्स करके बैठे हैं।
पार्टी के बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग और नरवाना से विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जल्द विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की जाएगी। हमारे पास सबूत हैं कि दोनों विधायकों ने चुनाव में BJP की मदद की और उनके प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिला स्तर की बैठकें 5 जुलाई से शुरू की जाएगी। इस हफ्ते लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के साथ चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टी जुट जाएगी। इस बार का चुनाव मोदी हराओ मोदी जीताओ को लेकर चुनाव हुआ था। प्रमुख मुकाबला BJP और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच रहा, लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजे अलग रहेंगे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal