दुष्यंत चौटाला आज हिसार में,भिवानी रैली के लिए लेंगे बैठक

169
SHARE

हिसार।

आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंचेंगे। वे उकलाना हलके के कार्यकर्ताओं की तीन बजे मीटिंग लेंगे और 9 दिसंबर को भिवानी में होने वाली जजपा स्थापना दिवस रैली को लेकर चर्चा करेंगे।डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पार्टी वर्करों को स्थापना दिवस रैली के लिए अधिक से अधिक लोगों को लेकर जाने के निर्देश देंगे। वे आदमपुर उपचुनाव और पंचायती चुनावों के बाद पहली बार हिसार आ रहे हैं।

तीन नेताओं को करवाया है शामिल
डिप्टी सीएम ने कल चंडीगढ़ में सिरसा के दो इनेलो नेताओं को जजपा में शामिल करवाया है। ऐलनाबाद से 5 बार के विधायक रहे चौधरी भागीराम और हरियाणा भूमि सुधार निगम के पूर्व चेयरमैन और रानियां से इनेलो प्रत्याक्षी रहे अशोक वर्मा ने जजपा जॉइन की है। वहीं तीसरे नेता रेवाड़ी के सुनील यादव ने पार्टी जॉइन की।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal