DGP के थार-बुलेट वाले बयान पर दुष्यंत का तंज, खट्टर संग फोटो शेयर कर पूछा– क्या ये भी शामिल?

SHARE

हरियाणा  : हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने हाल ही में बुलेट व थार चलानों वालों पर बयान दिया था जिससे प्रदेश की राजनीति गरम गई है। अब डीजीपी के बयान पर हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तंज कसा है।

आप देख सकते हैं कि दुष्यत चौटाला ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर CM नायब सैनी को टैग करते हुए पूछा-क्या आपने भी कभी थार या बुलेट चलाई है? दुष्यंत ने अपने और पूर्व CM एवं मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की बुलेट चलाते ही फोटो डाली हैं। तीसरी फोटो में कांग्रेस सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के नेता तेजस्वी यादव एक ऑफ-रोड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) में बैठे दिख रहे हैं।
पोस्ट में दुष्यंत ने DGP का बयान लिखा है- “थार और बुलेट से बदमाश चलते हैं।” फोटो के नीचे सवाल लिखा है- “DGP साहब! तो क्या ये भी। बता दें कि एक दिन पहले ही गुरुग्राम में DGP ने बयान दिया था कि थार और बुलेट से सारे बदमाश चलते हैं।