भिवानी। नए साल में जिले में ई-व्हीकल चलाने वालों को लंबी ड्राइव में चार्जिंग की परेशानी नहीं होगी। शहर के साथ ही एनएच और स्टेट हाईवे पर प्रमुख पेट्रोल पंपों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगाए जा चुके हैं। इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम द्वारा 24 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
शहर में रोहतक गेट, बस स्टैंड और महम रोड के पास तीन पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग मशीनें लगाई जा चुकी हैं। तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद कर्मचारियों को मशीन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद नए साल से वाहन पेट्रोल पंपों पर चार्ज किए जा सकेंगे। प्रदेश में अक्तूबर से दिसंबर तक बढ़ने वाले प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ई-वाहनों के बेड़े में वृद्धि की जा रही है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने पेट्रोलियम कंपनियों को ई-चार्जिंग कनेक्शन दे दिए हैं। इन चार्जिंग स्टेशन पर केवल चार पहिया ई-वाहन ही चार्ज होंगे, ई-रिक्शा और ई-स्कूटी चार्ज नहीं हो पाएंगे। प्रत्येक स्टेशन पर एक बार में दो वाहन चार्ज करने की सुविधा होगी। ई-चार्जिंग स्टेशनों पर वाहन 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होंगे। चार्जिंग मशीनों के लिए अलग से स्पेशल बिजली की लाइन बिछाई गई है।
तीन साल से बंद है सिटी बस सेवा
शहर में करीब तीन साल से बंद सिटी बस सेवा नए साल में फिर से शुरू होने की संभावना है। रोडवेज द्वारा तीन साल पहले सवारियों की कमी के कारण सिटी बस सेवा बंद कर दी गई थी। अब शहरवासियों की मांग के अनुसार रोडवेज द्वारा सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जा सकता है जिससे स्थानिय यात्रियों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
इस साल पूरा होगा रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण कार्य
रेलवे द्वारा लोहारू और भिवानी शहर के मुख्य रेलवे जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसमें स्वचालित सीढ़ियां, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय का आधुनिकीकरण और कलाकृतियों के माध्यम से कला को बढ़ावा देना शामिल है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जंक्शन का कार्य 90 प्रतिशत और लोहारू स्टेशन का 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है और इस साल इसे पूरा कर लिया जाएगा।
2025 की उपलब्धियां
जिले में ई-व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट लगाए गए।
रोडवेज ने चंडीगढ़ के लिए 152डी मार्ग पर बस सेवा शुरू की।
बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया।
दिल्ली मार्ग पर बीएस 6 इंजन वाली नई बसें प्राप्त हुईं।
लोहारू रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन ठहरी और मुंबई सेंट्रल के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिली।
बस स्टैंड पर पुलिस चौकी स्थापित की गई।
चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए नाइट विजन कैमरे लगाए गए।
रोडवेज ने चंडीगढ़ के लिए 152डी मार्ग पर बस सेवा शुरू की।
बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया।
दिल्ली मार्ग पर बीएस 6 इंजन वाली नई बसें प्राप्त हुईं।
लोहारू रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन ठहरी और मुंबई सेंट्रल के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिली।
बस स्टैंड पर पुलिस चौकी स्थापित की गई।
चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए नाइट विजन कैमरे लगाए गए।
2025 की अधूरी उम्मीदें
रोडवेज वर्कशॉप में मेकेनिकों की कमी से बसों की मरम्मत समय पर नहीं हो रही।
बसों की कमी से लोकल रूटों पर और सुबह विद्यार्थियों को खिड़कियों में लटक कर सफर करना पड़ रहा।
सिटी बस सेवा बंद होने से यात्रियों को ऑटो में अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा।
सिटी स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपयुक्त सुविधाओं का अभाव।
प्राइवेट बसों में विद्यार्थियों के पास मान्य नहीं होने से परेशानी।
रेलवे स्टेशन के बाहर मीट की दुकानों और ऑटो चालकों के जाम से यात्री प्रभावित।
बसों की कमी से लोकल रूटों पर और सुबह विद्यार्थियों को खिड़कियों में लटक कर सफर करना पड़ रहा।
सिटी बस सेवा बंद होने से यात्रियों को ऑटो में अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा।
सिटी स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपयुक्त सुविधाओं का अभाव।
प्राइवेट बसों में विद्यार्थियों के पास मान्य नहीं होने से परेशानी।
रेलवे स्टेशन के बाहर मीट की दुकानों और ऑटो चालकों के जाम से यात्री प्रभावित।
इंडियन ऑयल कंपनी की तरफ से पेट्रोल पंप पर ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने की तकनीकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब नए साल में कंपनी द्वारा कर्मचारियों को मशीन ऑपरेट करने की जानकारी देने के बाद आमजन को वाहन चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। इन स्टेशनों पर वाहन 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज होंगे।

















