शिक्षा विभाग के दावे फेल, 10वीं के पेपर में खुलेआम हुई नकल

0
SHARE

सोनीपत : हरियाणा शिक्षा विभाग के मंत्री और अधिकारी हर बार की तरह नकल रहित परीक्षा के दावे कर रहे हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी नकल को रोकने के दावे हवा हवाई होते हुए नजर आ रहे हैं, सोनीपत के कई सेंटरों से ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं, जहां शुक्रवार को दसवीं के मेथ के पेपर में जमकर नकलबाजी चली।

सोनीपत जिले के स्कूलों में आज जमकर नकल चली। स्कूलों में पेपर दे रहे छात्रों को खूब नकल करवाई गई। बाहर नकल की पर्ची डालने आए कई युवकों ने दीवार फांदकर नकल डाली गई। शिक्षा विभाग को पता होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे।

सोनीपत जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि नकल रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, जहां भी नकल होने की सूचना आ रही है वहां कड़े बदोबस्त किए जा रहे हैं। हमारे जिले में 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें 14 संवेदनशील और 7 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं, एसडीएम और जिला शिक्षा अधिकारी लगातार फ्लाइंग स्क्वॉड नकल रोकने का काम कर रही है। उन्होनें कहा, पुलिस को भी पत्र लिख कर सख्ती बरतने के आदेश जारी किए गए हैं।