सुभाष बराला के बेटे को AAG नियुक्त करने पर शिक्षा मंत्री का तीखा बयान, बोले- 7 समंदर पार भेजें…

SHARE

जींद: हरियाणा सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के बेटे विकास बराला को सहायक महाधिवक्ता (AAG) नियुक्त करने के सवाल पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। भड़कते हुए ढांडा ने कहा, “क्या सुभाष बराला के बेटे को 7 समंदर पार भेज दें? क्या किसी नेता का बेटा होना अपराध है? विकास बराला ने अपनी मेहनत से पढ़ाई की और आगे बढ़े। क्या किसी का कोर्ट में केस चल रहा हो तो वह कोई काम नहीं कर सकता? क्या राजनेता का बेटा पढ़ाई नहीं कर सकता या नौकरी नहीं पा सकता?” ढांडा ने इस नियुक्ति का बचाव करते हुए इसे योग्यता पर आधारित बताया।

हुड्डा को पुराने विचारों से बाहर आना चाहिए- शिक्षा मंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में कोर्स बंद करने के सवाल पर ढांडा ने कहा कि शायद हुड्डा को अंदाज़ा नहीं कि समय बदल चुका है। उन्हें अपने पुराने विचारों से बाहर निकलना चाहिए। बीजेपी सरकार नई शिक्षा नीति के तहत ज़रूरी बदलाव कर रही है। जिन कोर्सों को हुड्डा बंद होने की बात कह रहे हैं, उनमें छात्रों की संख्या न के बराबर है। जहाँ छात्र हैं, वहाँ कोर्स सुचारू रूप से चल रहे हैं।”

CET के दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल- शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने CET के दिन छुट्टी को लेकर कहा कि CET परीक्षा वाले दिन सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी ताकि परीक्षा सुचारू और व्यवस्थित ढंग से हो सके। पहले इस बात को लेकर असमंजस था कि परीक्षा के दिन स्कूल खुले रहेंगे या नहीं, जिसे अब स्पष्ट कर दिया गया है। बता दें कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा आज जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।