हरियाणा के इस जिले में बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान लेकर खेल स्टेडियम, इस वजह के चलते लिया फैसला

SHARE

कैथल: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और घग्गर नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रीति ने एहतियाती कदम उठाते हुए आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार 4 सितंबर को गुहला उपमंडल के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल स्टेडियम और नर्सरी बंद रहेंगे।

यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत जनहित में लिया गया है। डीसी प्रीति ने बताया कि जिले की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बरतना आवश्यक है। डीसी ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर रखें।

PunjabKesari

उपायुक्त ने नागरिकों को चेतावनी दी कि जलभराव या बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के खेतों की ओर जाने से बचें। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर अगले निर्देश तक प्रभावी रहेंगे।