सोनीपत के खरखोदा में बुजुर्ग की हत्या, ड्रेन नंबर 8 के पास शव बरामद, आरोपी बाबा हिरासत में

SHARE

सोनीपत : जिले के खरखोदा थाना क्षेत्र के ड्रेन नंबर 8 के कच्चे रास्ते पर एक बुजुर्ग की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर खरखोदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हत्या की सूचना युवकों ने दी, ड्रेन नंबर 8 के पास मिली शव की पहचान

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सोनीपत के चोलका गांव निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। घटना स्थल पर पास ही एक कार खड़ी थी, जो कीचड़ में फंसी हुई थी। बताया जा रहा है कि हत्या में संलिप्त कथित सत्यनारायण बाबा शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार लेकर ड्रेन नंबर 8 के कच्चे रास्ते पर पहुंचे थे। गाड़ी कीचड़ में फंस जाने के कारण आसपास बैठे युवकों को मदद के लिए बुलाया गया था। जब युवकों में से एक का पैर शव से टकराया, तो उन्होंने खरखोदा थाना पुलिस को सूचना दी।

एसीपी क्राइम राहुल देव ने जांच की जानकारी दी

एसीपी क्राइम राहुल देव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और सत्यनारायण बाबा को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। बाबा के आश्रम की सीसीटीवी फुटेज भी मंगवाई गई है ताकि घटना की पूरी जांच की जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।