भिवानी बार में बजा चुनावी बिगुल

189
SHARE

भिवानी।

वेदपाल ढिल्लों एडवोकेट बने चेयरमैन व मुकेश जांगड़ा एडवोकेट बने रिटर्निंग अधिकारी आज भिवानी बार एसोसिएशन में प्रधान सत्यजीत पिलानिया एडवोकेट की अध्यक्षता व सचिव संजय तवर द्वारा जरनल हाउस की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 16 दिसंबर को होने वाले वार्षिक चुनाव के लिए 14 सदस्यी चुनाव कमेटी का गठन किया गया तथा एक रिटर्निंग अधिकारी व दो सहरिटर्निग अधिकारी भी नियुक्त किए गए तथा बार एसोसिएशन के आगामी होने वाले वार्षिक चुनाव के लिए वेदपाल ढिल्लो एडवोकेट को चुनाव कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया व मुकेश जांगड़ा एडवोकेट को रिटर्निग अधिकारी व  सुरेश मालवास एडवोकेट व राजेश नागर एडवोकेट को सहरिटर्निग अधिकारी नॉमिनेट किया गया इस मौके पर कमेटी के चेयरमैन वेदपाल ढिल्लों ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्षता से करवाई जाएगी व चुनाव में किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं किया जाएगा और बार एसोसिएशन के चुनाव को वार्षिक त्यौहार की तरह मनाया जाएगा इस मौके पर रिटर्निंग अधिकारी मुकेश जांगड़ा ने कहा कि बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करके उनके आदेशानुसार ही चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी इस मौके पर चुनाव कमेटी के सदस्य संगीता यादव बबली पवार अमित बंसल मुकेश गुलिया कृष्ण मलिक अविनाश तवर पीयूष वर्मा अमित ढुल अनिल साहू सौरभ पंडित विमल परमार सतीश दुहन सुरजीत सैनी मौजूद थे

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal