बहादुरगढ़ : बहादुरगढ़ बिजली विभाग ने बिजली बिलों का बकाया वसूल करने का अभियान तेज कर दिया है। बिजली विभाग का 14 करोड़ 68 लाख रूपये तो सरकारी विभागों पर ही बकाया है। सबसे ज्यादा बहादुरगढ़ नगर परिषद पर 5 करोड़ 62 लाख रूपये बकाया है। ये बकाया नगर परिषद के टैक्स को एडजेस्ट करने के बाद का है।
वहीं जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग पर भी 5 करोड़ 3 लाख रूपए का बकाया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी बहादुरगढ़ बिजली विभाग के डिफाल्टर की लिस्ट में शामिल है। एचएसवीपी को 78 लाख 94 हजार रूपये बिजली का बकाया बिल जमा करवाना है। शिक्षा विभाग पर 19 लाख, फायर ब्रिगेड पर 42 लाख और सिंचाई विभाग पर भी 24 लाख रूपये बकाया हैं।
बिजली चोरी के 40 केस मिले- एक्सईएन
बिजली विभाग के एक्सईएन सचिन दहिया ने बताया कि सरकार की तरफ से ब्याज माफी योजना चलाई हुई है। इस योजना में इस बार सरकारी विभागों को भी शामिल किया गया है। इसलिए सरकारी विभागों से योजना का फायदा उठाकर बिजली विभाग का बकाया भरने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 2255 लोग सरचार्ज माफी योजना का फायदा उठा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग बिजली चोरी को लेकर भी काफी सख्त है। अलग-अलग टीमें बनाकर बिजली चोरी को पकड़ा जा रहा है। बिजली विभाग की सख्त चेकिंग में 40 बिजली चोरी की घटनाएं पकड़ी गई हैं। जिन पर 9 लाख 35 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।