फरीदाबाद के इन गांवों में आज बिजली सप्लाई रहेगी बंद, सुबह 10 से लेकर इतने बजे तक लगेगा कट

SHARE

फरीदाबाद : फरीदाबाद वासियों के लिए जरूरी खबर है। जिले गांव अटाली सहित 7 गांवों में आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। यह फैसला सब डिवीजन छांयसा में ट्रांसफॉर्मर व तारों का मेंटेनेंस के चलते लिया गया है।

बिजली विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक गांव अटाली, गांव गढ़खेड़ा, श्रीराम कास्टिंग सहित कई क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। कर्मचारी सब डिवीजन छांयसा में 10 बजे काम शुरू करेंगे और शाम 5 बजे तक काम को खत्म करने का समय रखा गया है।