यमुनानगर में हाथी का उत्पात: गन्ने के खेत उजाड़े, किसानों की झोंपड़ियां भी ढहाईं

SHARE

यमुनानगर : यमुनानगर जिले में कलेसर जंगल से सटे गांव अराईयांवाला में गजराज ने गांव के खेतों में हाथी ने जमकर कोहराम मचाया। हाथी ने खेत में खड़े कई पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। वहीं गन्ने के खेत को नुकसान पहुंचाया। गजराज के आगे जो भी आया उसने सभी को तहस-नहस कर दिया। हाथी ने किसानों की दो झोपड़ियों को भी तोड़ दिया। पास में काम कर रहे किसान ने मौके से भाग कर जान बचाई। इसके तुरंत बाद यमुनानगर वाइल्डलाइफ विभाग की टीम को गजराज के आने की सूचना दी गई। वाइल्डलाइफ विभाग के गार्ड हरीश धीमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

वाइल्डलाइफ विभाग के गार्ड ने बताया कि इस गांव में हाथी पहले भी फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है और आज उसने दो झोपड़ियों, पेड़ों और गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि खेतों में महज एक ही हाथी आया था। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को अपनी फसलों को गजराज से बचाना है तो रात के समय आग जलाकर रखें, ताकि किसानों की फसलों को नुकसान न पहुंच सके और उनके पास भी ना भटक पाए।

आपको बता दें कि कलेसर नेशनल पार्क 11500 एकड़ में फैला है। अराईयांवाला गांव भी कलेसर के जंगल से पूरी तरह सटा हुआ है। इससे पहले भी कई जंगली जानवर यहाँ विचरण करते पाए गए हैं। ऐसे में गजराज ने फसल को तो नुकसान पहुंचाया है लेकिन जानी नुकसान कुछ नहीं हुआ।